trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02712746
Home >>गोरखपुर

गोरखपुर रूट के रेलयात्रियों सावधान, 18 ट्रेनें रद्द, लखनऊ-गोरखपुर से रांची तक दिखेगा असर

Gorakhpur Latest News: अगर आप हाल-फिलहाल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गोरखपुर और कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द या मार्ग परिवर्तित रहेंगी. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट......

Advertisement
Gorakhpur and Kusmhi station
Gorakhpur and Kusmhi station
Zee Media Bureau|Updated: Apr 10, 2025, 07:35 PM IST
Share

Gorakhpur Hindi News: पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कर रहा है. इस कारण 12 अप्रैल से 3 मई तक करीब 18 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. यह फैसला यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लिया गया है, लेकिन फिलहाल इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
15034 और 15033 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस: 12 अप्रैल से 3 मई तक
15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस (गोरखपुर-कोलकाता): 13 से 29 अप्रैल, 2 और 4 मई
15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस (कोलकाता-गोरखपुर): 14 से 29 अप्रैल, 1, 3, 5 मई
18629 और 18630 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस: 18, 25 अप्रैल व 2 मई
15027 और 15028 मौर्य एक्सप्रेस: 24 अप्रैल से 5 मई तक अलग-अलग तिथियों में
13507 और 13508 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस: 25 अप्रैल से 3 मई के बीच
14617 और 14618 अमृतसर-पूरनिया एक्सप्रेस: 19 अप्रैल से 4 मई तक
15621 और 15622 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस: 24 अप्रैल से 2 मई
15531 और 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस (सहरसा-अमृतसर): 27 और 28 अप्रैल

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
12553 और 12554 वैशाली सुपरफास्ट: 26 अप्रैल, 1 व 2 मई को बदले मार्ग से – वाया छपरा, औरिहार, प्रयागराज
12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट: 22 से 27 अप्रैल और 2 मई को परिवर्तित मार्ग से
15707 और 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस (कटिहार-अमृतसर): 12 अप्रैल से 3 मई तक
02569 और 02570 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 12 से 3 मई तक
02563 और 02564 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 12 से 3 मई तक
14673 और 14674 शहीद एक्सप्रेस: 11 से 3 मई तक बदले मार्ग से
13019 और 13020 बाघ एक्सप्रेस (काठगोदाम-हावड़ा): 15 अप्रैल से 2 मई तक
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस: 26 अप्रैल, 1 और 2 मई को
12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस (बरौनी-एर्नाकुलम): 25 अप्रैल को
15280 पुरबिया एक्सप्रेस: 2 मई
15651 लोहित एक्सप्रेस: 28 अप्रैल

क्या है असर?
लगन और यात्रा सीजन के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को इससे परेशानी हो सकती है. रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. 

और पढे़ं: दिल्ली-एनसीआर जैसा चमकेगा यूपी के ये 8 जिले, हाईटेक सिटी-न्यू टाउनशिप से सिक्स लेन हाईवे तक बदल जाएगा शहर का नजारा

गोरखपुर का मिलेगा महाजाम से छुटकारा, आठ सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन

Read More
{}{}