trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828892
Home >>गोरखपुर

मान गया स्‍कूल प्रबंधन...पंखुड़ी के एडमिशन को लेकर प्रिंसिपल का यूटर्न, गोरखपुर की बेटी का सपना पूरा

Gorakhpur News: गोरखपुर की बेटी पंखुड़ी पिछले दिनों जनता दरबार में पहुंची थी और सीएम योगी से फीस माफ करवाने की मांग की थी. सीएम योगी ने फीस माफी का आश्‍वासन भी दिया था, लेकिन स्‍कूल के प्रिंसिपल ने इनकार कर दिया था.   

Advertisement
Gorakhpur Girl Pankhuri Meet CM Yogi
Gorakhpur Girl Pankhuri Meet CM Yogi
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 08:08 PM IST
Share

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक जुलाई को जनता दर्शन के दौरान अपनी पढ़ाई और सीएम योगी के संग सेल्फी की मांग करने वाली पंखुड़ी के दोनों सपने पूरे होने जा रहे हैं. सीएम योगी ने सेल्फी को मौके पर ही पंखुड़ी के साथ खिंचवाई थी. अब सोमवार को पंखुड़ी का स्कूल में दाखिला भी हो जाएगा. 

डीएम ने डीआईओएस को दिए निर्देश
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेस ने 1 तारीख को ही पंखुड़ी के प्रार्थना पत्र को जिम्मेदार अधिकारियों के पास भेज दिया था. डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि सोमवार को पंखुड़ी का प्रवेश स्कूल में कराए जाने का फैसला लिया गया था. पंखुड़ी ने 1 जुलाई को गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार गई थी. सीएम योगी से फीस माफ कराने की बात की थी. खुद सीएम ने फीस माफ कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. पंखुड़ी ने सीएम के साथ फोटो खिंचाई थी. 

सीएम योगी के साथ ली थी सेल्‍फी 
सीएम ने कहा था कि मेहनत से पढ़ाई करना. इसके बाद डीएम की तरफ से प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया था. इस दौरान जांच आख्या और विषय के संबंध में पूरी एक रिपोर्ट तैयार की गई. शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन से बातकर सोमवार को दाखिला कराए जाने का फैसला लिया गया है. डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानाचार्य के द्वारा रविवार के उपरांत प्रवेश करने के लिए तय किया गया है. 

सोमवार को पंखुड़ी को होगा एडमिशन 
7 जुलाई, दिन सोमवार को पंख़ड़ी का प्रवेश सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग में पूर्ण कराया जाएगा. इस संबंध में छात्रा के अभिभावक को सूचित भी कर दिया गया है. बता दें कि गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनते हैं. पंखुड़ी अपने मां-बाप के साथ जनता दरबार में पहुंचकर सीएम योगी से फीस माफ करवाने की मांग की थी. 

पंखुड़ी ने सीएम योगी से लगाई थी मदद की गुहार 
पंखुड़ी ने बताया था कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है. पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है. वहीं, पंखुड़ी की मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी करती हैं. इसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है. पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है. 

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का आदेश नहीं मान रहा गोरखपुर का यह स्‍कूल, पंखुड़ी की फीस माफ करने से सीधा इनकार

Read More
{}{}