अमित त्रिपाठी/महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में चलती गाड़ियां अचानक बंद होने लगी. किसी की गाड़ी बीच रास्ते खड़ी हो गई तो किसी की स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. जब पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि इन लोगों ने एक ऐसे पेट्रोल पंप से डीजल भरवारा था जिसमें तेल की जगह पानी आ रहा था.इसके बाद लोगों ने पंप के मालिक से शिकायत की गई. मामला प्रशासन पर पहुंचा तो जांच करवाई गई पता चला कि बारिश के कारण पेट्रोल पंप के तेल टैंकर में पानी भर गया. बाद में वही तेल गाड़ियों में भर दिया गया, जिसके चलते कुछ दूर जाने के बाद गाड़ियां यहां वहां बंद होनी शुरू हो गई.
दरअसल निचलौल रोड स्थित विजय फीलिंग स्टेशन से अचानक डीजल की जगह पानी निकलने लगा, जिससे कई गाड़िया खराब होकर जगह जगह बंद होनी शुरू हो गई. डीजल भराने के बाद अचानक जगह जगह गाड़िया खड़ी होने से ग्राहक नाराज हो गए और पम्प प्रसाशन से इस बात की शिकायत की. जिसके बाद पम्प संचालक मैकेनिक बुलवाकर लोगों की गाड़ियों से पानी निकलवाया.
एक वाहन मालिक ने गाड़ी से नहीं निकलवाया पानी
एक वाहन स्वामी लोकल मैकेनिक से पानी निकलवाने में असमर्थता जाहिर की, उनका कहना था कि हम अधिकृत एजेंसी के वर्कशॉप में ही अपनी गाड़ी जांच करवाऊंगा, जिसपर बात बिगड़ गई और मामला सप्लाई विभाग तक पहुचा सम्बंधित विभाग ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल की.
ग्राहक विवेक मिश्रा ने बताया कि हम पम्प पर डीजल भरवाने आये थे तो ये डीजल की जगह पानी भर दिए हैं, जिससे मेरी गाड़ी थोड़ी ही दूर जाकर अचानक बंद हो गई इसकी शिकायत की है. पम्प चालकों से मेरे अलावा यहां डीजल भरवाने के बाद कई गाड़ी बंद हो गईं.
पम्प मैनेजर अंकित ने बताया कि एक टैंकर खाली हुआ है बारिश भी हुआ है... तो हो सकता है उसी से पानी आ गया हो. शिकायत मिलने के बाद हमने मैकेनिक बुलवाकर गाड़ियां ठीक करवा दीं लेकिन एक भाई साहब कह रहे हैं कि हम सम्बंधित एजेंसी में ही गाड़ी ठीक करवाएंगे.