Gorakhpur Weather Today: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
ठीक ऐसा ही मौसम का हाल गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भी है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को सभी जगहों पर बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे दिन और रात का तापमान सामान्य से कम बना रहेगा. इससे पहले रविवार को दिन भर उमस भरी गर्मी ने लोगों को हाल बेहाल रहा.
अब अगर तापमान की बात करें तो गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि, मंगलवार को 33.1 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 30.4 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
पूर्वी यूपी पर जुलाई के अंतिम हफ्ते में मॉनसून मेहरबान हुआ था. फिर गोरखपुर और आसपास के जिलों में अब तक 150 एमएम से ज्यादा बारिश हुई. तब से अब तक जिस दिन बारिश होती है, उस दिन गर्मी से राहत मिलती है.