Gorakhpur Weather Today: अगस्त की शुरुआत से ही मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है. कभी धूप तो कभी छांव हो रही है. मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को गर्मी और उमस का एहसास भी कराया.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से पूर्वी यूपी में मौसम सुहाना बना हुआ था. यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है. ठीक ऐसा ही मौसम का मिजाज गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भी है. इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक कहीं फुहारें तो कहीं तेज धूप निकलेगी. अब अगर बात गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की करें तो इन जिलों में 6 अगस्त से 9 अगस्त तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से 9 अगस्त तक तापमान हल्का गिरेगा, लेकिन उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. जहां दिन में तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं रात में 26 से 27 डिग्री के बीच तापमान रह सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को मौसम में थोड़ा बदलाव होगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, ज्यादा इलाकों में बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश हल्की होगी. 11 अगस्त के बाद दोबारा मौसम अपना तेवर बदल लेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि 11 अगस्त के बाद अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिसकी वजह से लोगों का तेज गर्मी और उमस से हाल बेहाल हो सकता है.
अब अगर मंगलवार के मौसम की बात करें तो गोरखपुर में मंगलवार सुबह से मौसम का मिजाज बदलता रहा. जहां दिन चढ़ने के साथ घने बादल छाए तो कभी हल्की धूप खिलने से गर्मी का एहसास हुआ. हवा में नमी से घर से बाहर निकलने वालों को हल्की गर्मी झेलनी पड़ी.