आजमगढ़/ वेदेंद्र प्रताप शर्मा: दोस्ती, विश्वास और प्रेम के जाल में उलझी एक खौफनाक वारदात ने जनपद आजमगढ़ को दहला दिया. जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका से बात करने पर दोस्त की हत्या
पुलिस के मुताबिक, मऊ जिले के खालिसा गांव निवासी राकेश अपने दोस्त शैलेश (निवासी फैजुल्लाह जहिरुल्लाह, जीयनपुर) के घर 31 मार्च की शाम अपनी गाड़ी से गया था. लेकिन अगले दिन उसकी लाश उसी घर के कमरे में पड़ी मिली. मृतक के पिता ने शैलेश और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.
जांच में खुलासा हुआ कि शैलेश और राकेश पहले एक साथ टाइल्स और मार्बल का काम करते थे. इसी दौरान शैलेश की एक लड़की से मोबाइल पर बातचीत होती थी. जिसमें वह अक्सर राकेश को भी साथ ले जाता था. लेकिन जब राकेश ने छुपकर उसी लड़की का नंबर ले लिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, तो शैलेश को यह नागवार गुजरा.
योजनाबद्ध तरीके से की हत्या
गुस्से और जलन से भरे शैलेश ने राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 31 मार्च की रात शैलेश ने राकेश को अपने घर बुलाया और सोते समय धारदार कुदाल से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को कमरे में छोड़कर वह मौके से फरार हो गया.
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शैलेश को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर उसके घर के पीछे प्याज के खेत में छिपाई गई हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद कर लिया गया है.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच और कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी.