नागेंद्र त्रिपाठी/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यह सेक्स रैकेट प लिव इन में रहने वाले जोड़े चला रहे थे. पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घर से पुलिस कई आपत्तिजनक वस्तुओं के अलावा मोबाइल से लड़कियों की कई तस्वीरें मिली हैं जिन्हें व्हाट्सएप पर भेजकर क्लाइंट फंसाए जाते थे.
पुलिस ने बताया
पुलिस के मुताबिक यह सेक्स रैकेट गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की मिलेनियम सिटी में छह महीने से चल रहा था. लिव इन में रहने वाले दो जोड़ों ने किराये पर मकान लिया था. जब पड़ोसियों को घर में रहने वालों की गतिविधि संदिग्ध लगीं तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया और मौके से कुल तीन लोगों गिरफ्तार किया है.
तलाशी में मिला आपत्तिजनक सामान
घर की तलाशी लेने पर कंडोम के कई पैकेट और दूसरी आपत्तिजनक चीजें मिली है. इसके अलावा आरोपियों के मोबाइल से कई लड़कियों की फोटों मिली हैं जिन्हें व्हाट्सएप के जरिये कई लोगों को भेजा गया था.
पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन स्टाफ सेंटर भिजवाया गया है. आरोपियों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है क्योंकि उनसे नाबालिगों को भी शिकार बनाने के सबूत मिले हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी और आपत्तिजनक सामान बरामद करने के बाद घर को सीज कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !