trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02752921
Home >>गोरखपुर

Vande Bharat Train: वंदे भारत यात्रियों के लिए खुशखबरी! प्रयागराज से गोरखपुर वाले रूट पर होगा बड़ा बदलाव

Prayagraj and Gorakhpur Vande Bharat Train: प्रयागराज से चलकर लखनऊ अयोध्‍या होते हुए बस्‍ती के रास्‍ते गोरखपुर तक चलने वाली वंंदे भारत ट्रेन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके बाद यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा. 

Advertisement
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train
Amitesh Pandey |Updated: May 11, 2025, 12:31 PM IST
Share

Prayagraj and Gorakhpur Vande Bharat Train: प्रयागराज-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रेलवे इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन में कोचों की संख्‍या बढ़ाने जा रहा है. अभी इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ 8 कोच हैं. जल्‍द कोच बढ़ा दिए जाएंगे. 

गोरखपुर से प्रयागराज तक सफर होगा आसान  
दरअसल, प्रयागराज से गोरखपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में अभी 8 कोच हैं. इसमें 7 एसी चेयरकार और एक एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरकार हैं. प्रयागराज से चलकर लखनऊ और अयोध्‍या होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में अब 8 के बजाय 16 कोच होंगे. इनमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच और 14 चेयर कार कोच होंगे. रेलवे बोर्ड से नई रेक मिलते ही प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन में कोचों की संख्‍या बढ़ जाएगी. 

त्‍योहारों में बढ़ जाती है भीड़ 
बता दें कि प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन में सामान्‍य दिनों में भी अधिक भीड़ रहती है. त्‍योहारों पर इस रूट पर यात्रियों की संख्‍या बढ़ जाती है. ऐसे में वंद भारत ट्रेन में भी लंबी वेटिंग थी. अब वंदे भारत ट्रेन में कोच बढ़ने से त्योहारों और छुट्टियों के दौरान यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी. उन्‍हें यात्रा करने में मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम मोदी ने जुलाई 2023 में गोरखपुर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. मार्च 2024 में इसे प्रयागराज से गोरखपुर तक चलाने का फैसला लिया गया. 

प्रयागराज गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग 
प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन नंबर 22550 प्रयागराज जंक्शन से 15:15 बजे चलती है और 22:40 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंच जाती है. वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 06:05 बजे चलती है और 13:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है, सोमवार से शनिवार तक ही इसका संचालन होता है.  

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई मालगाड़ी, ये सीन देख कांप गए लोग, मच गई अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें :  गोरखपुर में जंगल कौड़िया फ्लाइओवर की तीन लेन चालू, नेपाल तक बिना जाम भरिए फर्राटा

 

Read More
{}{}