Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बड़हलगंज के चौतीसा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड ने शराब के नशे में बेटे और छोटी बहू पर लाइसेंसी दो नाली बंदूक से गोली मार दी. बेटे के सीने और बहू के हाथ व पेट में गोली लगी. दोनों को बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां से पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना में बेटे की मौत हो गई है और बहू खतरे से बाहर बताई जा रही है. बहू को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत पिता ने बड़े पुत्र और छोटी पुत्र वधु पर चलाई गोली
गोरखपुर में हत्या की ये सनसनीखेज वारदात बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव में शनिवार की रात को हुई. बताया गया कि नशे में धुत हरि यादव (रिटायर्ड होमगार्ड) घर पहुंचा और परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा. नशे में धुत पिता हरि यादव घर पहुंचा. परिजनों ने शराबी पिता को आए दिन हो रहे घर में विवाद करने से मना किया. शराब के नशे से दूर रहने को कहा, जिसके बाद अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक निकालकर अपने पुत्र अनूप यादव (38) व छोटी बहु सुप्रिया यादव (30) पत्नी जीतनारायन यादव को गोली मार दी. उसके पुत्र अनूप के सीने के बीच में गोली लगी. वहीं बहू सुप्रिया के बाएं हाथ व पेट में गोली लग गई है. इसके बाद दोनों को सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मेडिकल में अनूप की मौत हो गई. वहीं बहू की हालत नाजुक बनी हुई है.बता दें कि हरि यादव नशे का आदी है. आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता रहता था. गोली से घायल सुप्रिया का पति जीतनरायन यादव रोजगार के सिलसिले में बाहर है. हत्यारोपी हरि यादव को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूपी में इन कर्मचारियों का रुकेगा वेतन, 2000 वर्करों को नहीं मिलेगी अप्रैल की सैलरी