trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864023
Home >>गोरखपुर

वेज मंचूरियन में निकली हड्डी... रेस्टोरेंट में बरपा हंगामा तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Gorakhpur News: सोचिये आप शाकाहारी हैं और एक रेस्टोरेंट में वेच मंचूरियन ऑर्डर करते हैं और उसमें हड्डी निकल आये वो भी सावन के पवित्र महीने में...ऐसा ही कुछ गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद हालात संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. 

Advertisement
वेज मंचूरियन में निकली हड्डी... रेस्टोरेंट में बरपा हंगामा तो पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
Zee Media Bureau|Updated: Aug 01, 2025, 10:17 PM IST
Share

नागेंद्र त्रिपाठी/गोरखपुर: सावन के पवित्र महीने में गोरखपुर के एक नामी रेस्टोरेंट में ऐसा मामला सामने आया जिसने सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय पुलिस तक को सक्रिय कर दिया. मामला ‘बिरयानी बे’ नामक रेस्टोरेंट का है, जहां लंच करने पहुंचे कुछ युवकों ने वेज मंचूरियन में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा.

गुरुवार शाम की घटना 
गुरुवार शाम को विनय विश्वकर्मा नामक युवक अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने पहुंचे थे। उनके मुताबिक, कुछ दोस्तों ने वेज और कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया था. विनय ने मंचूरियन डिश मंगाई थी, लेकिन खाने के दौरान उसमें उन्हें कथित तौर पर हड्डी का टुकड़ा मिला.

हंगामा बढ़ा तो रेस्टोरेंट ने पुलिस बुलाई
विनय का दावा है कि जब उन्होंने यह बात रेस्टोरेंट स्टाफ से कही तो पहले बहस हुई और फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. हंगामा बढ़ता देख होटल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया. विनय का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें धक्का देकर होटल से बाहर कर दिया.

रेस्टोरेंट मालिक का तर्क
उधर, रेस्टोरेंट के मालिक ने पूरे मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि युवक जानबूझकर यह तमाशा कर रहे थे ताकि बिल न देना पड़े. उन्होंने कहा, “वेज और नॉनवेज दोनों ऑर्डर किए गए थे, सभी लोग एक ही टेबल पर बैठे थे, ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि हड्डी किस प्लेट में थी। यह सिर्फ एक ड्रामा है.”

घटना का वीडियो हुआ वायरल 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग भी दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया है, लेकिन यह घटना होटल सर्विस और धार्मिक भावनाओं के टकराव का ताजा उदाहरण बन गई है.

Watch Video: ढाबे पर चूर-चूर नान खाने वाले जरूर देखें ये वीडियो, बागपत के ढाबे से 'थूक जिहाद' का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: गांवों में रात को उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोनों का खुला राज, मुजफ्फरनगर पुलिस ने जो बताया कर देगा हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}