Shravasti Latest News/संतोष कुमार: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक चौकाने वाली सोशल मीडिया रिकॉर्डिग वायरल हो रही है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गांव के कुछ दबंगों ने पीड़िता को यह तक कह दिया कि अगर वह गांव में दिखाई दी तो उसका रेप कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला जिले के इकौना थाना क्षेत्र के भामेपारा गांव का बताया जा रहा है. जहां पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा एक दलित महिला और उसके पति को गांव छोड़ने पर मजबूर किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें लगभग छह महीने पहले धमकाकर गांव से भगा दिया था और अब भी वे लगातार फोन पर अश्लील बातें कर रहे हैं व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दलित दंपत्ति के अनुसार
गांव से निकाले जाने के बाद उन्हें कई दिनों तक खेतों में भटकते हुए जीवन बिताना पड़ा. वर्तमान में वे अपने एक रिश्तेदार के यहां गांव से दूर शरण लिए हुए हैं. महिला ने बताया कि गांव के तीन लोगों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है. आरोप है कि दबंगों ने यह तक कह दिया कि अगर वे गांव में दिखाई दिए तो उनका रेप कर दिया जाएगा और उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
अश्लील बातें की रिकॉर्डिग वायरल
पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस को एक तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई. महिला के पास फोन पर हुई धमकियों की रिकॉर्डिग भी मौजूद है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और गांव में पहुचकर संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
और पढे़ं:
तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश
नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात