श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इकौना इलाके के विशुनापुर गाँव के रहने वाले तौफीक खान नाम के एक मुश्मिल युवक ने सोशल मीडिया के जरिये पहचान छिपाकर पहले तो नागपुर की एक हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया 3 साल तक रिलेशनशिप में रहा और जब दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ी तो तौफीक ने उसे ब्लैक मेल कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे स्वाति से नर्गिस बनाया और फिर निकाह कर लिया.
प्रेग्नेंट हुई तो गांव भाग गया युवक
दोनों कुछ महीने तक नागपुर में साथ रहे. फिर एक दिन जब स्वाति से नर्गिस बनी उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो कुछ दिन बाद तौफीक वापस अपने गाँव चला आया. प्रेग्नेंसी की हालत में कुछ माह बाद नर्गिस तौफीक को ढूंढ़ते हुए नागपुर से इकौना के विशुनापुर गाँव पहुंच गई. वहां भी घर वालों ने बड़ी मुश्किल से पंचायत के बाद उसे घर में रखा.
ससुराल में मारपीट का आरोप
कुछ महीने तो ससुराल वालों ने उसे रहने दिया फिर तौफीक सहित उसके घर वाले कुछ महीने के बाद से स्वाति उर्फ नर्गिस को परेशान करने लगे. धीरे धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसे मारपीटकर उसके मासूम बच्चे के साथ उसे घर से भगा दिया. इस पूरे मामले का खुलाशा तब हुआ जब स्वाति से नर्गिस बनी महिला अपने मासूम बच्चे के साथ शिकायत लेकर इकौना थाने पहुंची.
दर्ज कराई शिकायत, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में ये भी कहा कहा है कि वह दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में थे और तीन साल पहले शादी हुई थी. अब पति सहित अब उसके ससुराल वाले परेशान करने के साथ ही 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और रुपये न दे पाने पर तौफीक दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है. अब पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति तौफीक सहित तौफीक की मां और उसकी तीन बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश