Shravasti Hindi News/संतोष कुमार: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक पति ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जला दिया. इस घटना के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां का है मामला?
ये मामला हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव का बताया जा रहा है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के पास आम के बाग में एक छोटे गड्ढे से दो कटे हुए अधजले हाथ बरामद किए गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इन टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
दो दिन से थी लापता
जानकारी के मुताबिक मृतका दो दिन से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला के भाई ने दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि आज ये अधजले हाथ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए और उन्हें आम के बाग में जला दिया.
पुलिस व प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसपी घनश्याम चौरसिया और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अब आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुटी है और फॉरेंसिक जांच के आधार पर मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है. एसपी घमश्याम चौरसिया ने बताया कि मृतिका के भाई ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पूछताछ में उसके पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं राहत तो कहीं आफत, बलरामपुर में बिजली गिरने से मासूम की मौत