Gorakhpur Latest News: गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब यहां 18 वर्षीय युवक ने घर के मामूली विवाद के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. यह देख मां और बहन सदमे में आ गई और दोनों ने जहर खा लिया. इस घटना के बाद पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटी की भी मौत हो गई. मां की हालात गंभार बताई जा रही है.
कहां का है मामला?
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचडेहरी गांव की है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की शुरुआत तब हुई जब 18 वर्षीय मोहित ने मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे की हालत देख उसकी मां कौशल्या देवी और 14 वर्षीय बहन ने गहरी सदमे में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के दौरान बहन की भी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार
मोहित मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. सोमवार को जब उसकी मां ने उसे दवाई लेने भेजा और उसने इनकार कर दिया, तो मां ने डांट लगा दी. इसी बात से नाराज होकर मोहित ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
मोहित के फंदे से लटकते देख मां और बहन घबरा गईं और उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिवार पहले से ही परेशानियों से जूझ रहा था, क्योंकि मोहित के पिता की मृत्यु लगभग दस वर्ष पहले ही हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी नॉर्थ गोरखपुर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.