trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02741365
Home >>गोरखपुर

'आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं'....पहलगाम हमले को लेकर स्‍वामी कैलाशानंद गिरी ने क्‍या कहा?

Maharajganj News: पिछले दिनों जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्‍वर व पीठाधीश्‍वर स्‍वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कड़ी निंदा की है. 

Advertisement
Kailashanand Giri Maharaj
Kailashanand Giri Maharaj
Zee Media Bureau|Updated: May 03, 2025, 08:27 PM IST
Share

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्‍वर व पीठाधीश्‍वर स्‍वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति नहीं होती. उन्‍होंने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने हमला किया, मुस्लिम समुदाय के लिए भी यह अच्‍छा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग होते हैं, इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपनी बात दूर तक पहुंचाना चाहते हैं. 

गोरखपुर से सटे भैरहवा पहुंचे थे कैलाशानंद महाराज 
दरअसल, कैलाशानंद गिरी महाराज 10 दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं. इस दौरान वह नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं. स्वामी कैलाशानंद गिरि शनिवार को भारत-नेपाल के सरहदी इलाके भैरहवा पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर भारी संख्या में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों एवं उनके अनुयायियों ने जोरदार स्वागत किया. भैरहवा पहुंचने पर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. 

'साधु-संतों की जरूरत पड़ेगी तो तैयार हैं' 
उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए साधु संतों की जरूरत होगी तो हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. पूरे विश्व को आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट होना पड़ेगा. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद को खत्‍म करने के लिए किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि नेपाल में शांति तभी कायम रहेगी जब हिंदुत्‍व रहेगा. नेपाल-भारत दो छोटे-बड़े भाई की तरह हैं.  

यह भी पढ़ें : Neha Rathore: नेहा राठौर पर लगेगी रासुका? पाकिस्तान में वायरल होने के बाद बढ़ती जा रहीं यूट्यूबर की मुश्किलें

यह भी पढ़ें :  28 लापता, चार वापस भेजे गए...20 साल पहले भारत-पाकिस्‍तान मैच देखने आए पाकिस्‍तानी नागरिकों पर चौंकाने वाला खुलासा

Read More
{}{}