Gorakhpur Hindi News: यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी लग सकती है, मगर ये हकीकत है. एक शिक्षिका, जिसने एक ऑटो चालक से दिल लगाया, चार साल तक अपने रिश्ते को सीने से लगाए रखा, मगर जब उसने रिश्ते को नाम देने की बात की तो जवाब में मिला इनकार. अब यह प्रेम कहानी थाने तक पहुंच गई है.
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहजनवां क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है. स्कूल आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात एक ऑटो चालक से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया. युवती ने चार वर्षों तक इसी चालक के ऑटो से आना-जाना जारी रखा.
हालांकि जब युवती ने विवाह की बात उठाई, तो युवक ने पीछे हटते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब बात नहीं बनी तो शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ दिया और थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी.
इधर युवक ने भी ऑटो चलाना बंद कर दिया है. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी नार्थ ने बताया कि सहजनवां पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.