trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02810765
Home >>गोरखपुर

आपसे शादी मुमकिन नहीं... एक झटके में टूटा चार साल का प्यार, फिल्मी पटकथा से कम नहीं है टीचर और ऑटो चालक की प्रेम कहानी!

Gorakhpur Latest News: गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका को ऑटो चालक से प्रेम हो गया. लेकिन जब शादी की बता कही तो प्रेमी ने ऐसा जवाब दिया की सभी हैरान हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 21, 2025, 05:28 PM IST
Share

Gorakhpur Hindi News: यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी लग सकती है, मगर ये हकीकत है. एक शिक्षिका, जिसने एक ऑटो चालक से दिल लगाया, चार साल तक अपने रिश्ते को सीने से लगाए रखा, मगर जब उसने रिश्ते को नाम देने की बात की तो जवाब में मिला इनकार. अब यह प्रेम कहानी थाने तक पहुंच गई है.

क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहजनवां क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है. स्कूल आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात एक ऑटो चालक से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गया. युवती ने चार वर्षों तक इसी चालक के ऑटो से आना-जाना जारी रखा.

हालांकि जब युवती ने विवाह की बात उठाई, तो युवक ने पीछे हटते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब बात नहीं बनी तो शिक्षिका ने स्कूल जाना छोड़ दिया और  थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी.

इधर युवक ने भी ऑटो चलाना बंद कर दिया है. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक  से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी नार्थ ने बताया कि सहजनवां पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

और पढे़ं: सुनो! तुम मेरे पति बनने लायक नहीं हो... मंडप में गूंजी दुल्हन की दहाड़, सुनकर सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

बेबी! मेरी तबीयत सही नहीं है... सुनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर परिजनों ने किया वो हाल पूरे जिले में हो रही चर्चा

Read More
{}{}