trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02832276
Home >>गोरखपुर

Kushinagar News: मासूम पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, एक ने पकड़ा फिर दूसरों ने गिराया, नजारा देख कांप उठे लोग

Kushinagar News: कुशीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया. इस हमले में मासूम घायल हो गया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Kushinagar News
Kushinagar News
Pooja Singh|Updated: Jul 09, 2025, 10:32 AM IST
Share

Kushinagar News: कुशीनगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया और बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्ते घर के गेट के बाहर से मासूम को खींच कर ले गए. फिर बाहर ले जाकर नोचने लगे. यह घटना कसया कोतवाली क्षेत्र के कसया नगर के वार्ड नंबर 26 की है. 

मासूम को कुत्तों ने दबोचा
अमिय त्रिपाठी नगर में आवारा कुत्तों के अटैक से लोग डरे सहमे हैं. जहां शाम ढलते ही सड़कें सूनी दिख रही हैं. जब आवारा कुत्तों ने मासूम को दबोचा तो खुद को बचाने के लिए चिल्लाता रहा. उसकी आवाज सुन और एक महिला की नजर अपने घर में चल रहे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो वह वाक्या देख आनन-फानन में बाहर निकल कर अपने जान की परवाह किए बिना बच्चे को कुत्तों से छीनने लगी.

फिर कड़ी मशक्कत के बाद मासूम की जान जैसे तैसे बचाईं. फिर घरवाले आनन-फानन में मासूम को लेकर कसया सीएचसी पहुंचे. वहां डाक्टर्स ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जख्मी बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां को लेकर भागा चार बच्चों का बाप, तीसरी बार बना दूल्हा, भड़के गांववालों ने महापंचायत में दी 'सजा'

Read More
{}{}