trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02641571
Home >>गोरखपुर

पूर्वांचल के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, पटना जाने के लिए मिला वंदे भारत ट्रेन का तोहफा

Gorkhpur To Patna Vande Bharat Train: पूर्वांचल के लोगों का पटना आनेजाने का सफर और आसान होने जा रहा है. गोरखपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है.

Advertisement
Gorkhpur To Patna Vande Bharat
Gorkhpur To Patna Vande Bharat
Zee Media Bureau|Updated: Feb 11, 2025, 12:39 PM IST
Share

Gorkhpur To Patna Vande Bharat: उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. गोरखपुर वालों को खुशखबरी मिली है. सीएम सिटी गोरखपुर से पटना के लिए जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है. जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर और आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं वंदे भारत का परिचालन कब से शुरू हो सकता है.

क्या होगा वंदे भारत का रूट?
रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया में छावनी रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर भी गुड न्यूज दी.  पटना से गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को पटना से  छपरा, सिवान, बेतिया से होकर चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसको अगले 3 से 4 महीने में शुरू किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह 2025 के आखिरी तक शुरू हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका रूट मुजफ्फरपुर से हो सकता है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा
गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से से यूपी और बिहार आने जाने वाले यात्रियों को खासा फायदा होगा. इस हाईस्पीड ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी कम होगी. साथ ही सफर भी और आरामदायक बनेगा. रेल मंत्री ने इसके अलावा बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं. जिनमं मुजफ्फरपुर से तीन ट्रेन चलाने का ऐलान भी शामिल है. इसमें नमो भारत, वंदे भारत और अमृत भात शामिल है.  उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में भारतीय रेलवे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 

पटना लखनऊ वंदे भारत चल रही
बता दें कि अभी पटना के लिए लखनऊ के गोमतीनगर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन शु्क्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है. 22346 वंदे भारत पटना से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती है और आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बनारस, अयोध्या होते हुए दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचती है. वापसी में यह गोमतीनगर से 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है और रात 11.45 पर पटना पहुंचती है.

Read More
{}{}