trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02737509
Home >>गोरखपुर

यूपी के इन दो जिलों में बनेंगी दो नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने दी बड़ी खुशखबरी

UP New University: यूपी में हायर एजुकेशन के लिए दो और यूनिवर्सिटी का तोहफा छात्र-छात्राओं को जल्द मिलने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर बड़ी खुशखबरी दी है.

Advertisement
New University in UP
New University in UP
Shailjakant Mishra|Updated: May 01, 2025, 09:20 AM IST
Share

New University in UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले को एक और तोहफा जल्द मिलने वाला है.  बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के हीरक जयंती समारोह में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर खुशखबरी दी है. गोरखपुर में अभी चार विश्वविद्यालय हैं. जल्द ही इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है. सीएम सिटी में पांचवीं यूनिवर्सिटी की स्थापना होने वाली है. 

गोरखपुर में हैं अभी चार यूनिवर्सिटी
बता दें कि अभी गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और आयुष विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं. इसकी कड़ी में एक और यूनिवर्सिटी का नाम जुड़ने वाला है जो है वानिकी एवं उद्यान विश्वविद्यालय. इसकी जल्द स्थापना होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशखबरी दी है. 

 

कुशीनगर में भी चल रहा काम
इसके अलावा कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू)  के 75वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा. 1950 में गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना उस दौर में हुई थी जब जिले की कनेक्टिविटी खस्ताहाल थी. लेकिन आज इसमें बदलाव आया है.  रोड से लेकर रेल और एयर, तीनों तरह की कनेक्टिविटी शानदार हुई हैं.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 75 साल की शानदार यात्रा का मूल्यांकन कर गोरखपुर यूनिवर्सिटी को अब शताब्दी वर्ष यानी अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना बनानी चाहिए. इस कार्ययोजना में उन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. जिससे विश्वविद्यालय अच्छी ग्लोबल रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान वैश्विक दौर पर स्थापित कर सके.

लखनऊ बनेगा बेंगलुरु-गुरुग्राम जैसे आईटी का हब! बाराबंकी में बसेगा नोएडा सिटी जैसा नया शहर, टाउनशिप में होंगे हजारों फ्लैट

Sun City: 2000 लोगों के घर का सपना होगा साकार, गाजियाबाद के 2420 एकड़ में बसेगी एक और 'नई हाईटेक सिटी'

 

 

Read More
{}{}