Maharajganj Hindi News/अमित त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में आज दोपहर यानी शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाडियाकोट में हुआ था. गणेश नामक युवक अपनी पत्नी, पड़ोस की एक महिला और एक बच्ची को लेकर बाइक से हरियाकोट से फरेंदा की ओर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची और गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में घायल युवक और बच्ची का इलाज जारी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
और पढे़ं:
जान दे दूंगी.... बचपन की सहेली से हुआ ऐसा प्यार, हो गया हंगामा, थाने पहुंची अनोखी प्रेम कहानी