Kushinagar News Hindi \ Pramod Kumar : कुशीनगर में स्कूल प्रबंधन द्वारा 1 मार्च को हुई हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में मूल प्रश्नपत्र की जगह रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति ने केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक को निलंबित करने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इस मामले में लीपापोती करने में जुटा रहा.
मामले को बताया अफवाह
इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक कश्यप कुमार ,और सह व्यवस्थापक दुर्गेश यादव के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है, लेकिन इस मामले में मीडिया ने जब 5 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को अफवाह बता दिया.
अंग्रेजी विषय की सैकड़ों कॉपियां हुई गायब
अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज नकटहा मिश्र में हुए इस गड़बड़ी के मामले में मीडिया के हाथ लगे पेपर जिसमें निलंबन की कार्यवाही हुई है. आपको बता दे कि इससे पहले जनता इंटर कालेज सोहसा मठिया में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की सैकड़ों कॉपियां रास्ते से गायब हो गई थी. जिसमें केंद्र व्यवस्थापक और संकलन केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कसया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
कुशीनगर में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में एक के बाद एक हो रही गड़बड़ी में कही ना कही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. जो छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के बाद भी मूकदर्शक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - Kushinagar News : यूपी बोर्ड परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश!, कुशीनगर में अंग्रेजी की 250 कॉपियां गायब