CM Yogi Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर शहर को 1500 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. इशमें गोरखपुर से देवरिया तक फोरलेन और बांसगांव में 50 बेड का अस्पताल शामिल है. सीएम 19 अप्रैल को 147 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फोरलेन रोड कनेक्टिविटी जैसी कई परियोजनाएं इसमें शामिल हैं. सीएम योगी 438.38 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 1061 करोड़ की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
19 अप्रैल को लोकार्पण की प्रमुख परियोजनाएं
1.लोक निर्माण विभाग खंड-2 व खंड-3, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14, यूपी जलनिगम नगरीय, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल और यूपी सिडको की कुल 52 परियोजनाएं, लागत 438.38 करोड़
19 अप्रैल को शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं
-लोक निर्माण विभाग खंड-2 व खंड-3, प्रांतीय खंड, भवन खंड, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14 व यूनिट-42, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल, यूपी सिडको और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की कुल 95 परियोजनाएं, लागत 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये।
ये बड़ी परियोजनाएं शामिल
1.रामगढ़ताल परियोजना आंतरिक मार्ग (नौकायन से देवरिया बाइपास शिवमंदिर तथा वाणिज्य कर भवन तक) फोरलेन में चौड़ीकरण मरम्मत कार्य का लोकार्पण, लागत 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार।
2. कौड़ीराम-गजपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, लागत 30 करोड़ 52 लाख 65 हजार रुपये.
3. बांसगांव में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के भवन का लोकार्पण, लागत 13.89 करोड़
4. अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी-2 (पार्ट 1) का लोकार्पण, लागत 223.85 करोड़
5. सहजनवा स्थित भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज के परिसर में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, लागत 10. 43 करोड़
6. कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत 304.39 करोड़
7. भीटी-बांसगांव-गोला मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 81.1 करोड़
8. शंकरपुर-कम्हरियाघाट मार्ग का चौड़ीकरण का शिलान्यास, लागत 17.23 करोड़
9. हर्रैया, भिलौरा, पेवनपुर, अहिरौली, छपिया, तालनवर होते हुए एकला मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास, लागत 24.84 करोड़
10. जगदीशपुर सरैया ब्लॉक होते हुए देवरिया फोरलेन तक मार्ग चौड़ीकरण मजबूतीकररण का शिलान्यास, लागत 24.83 करोड़
11. भटहट, बैलों, पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 14.70 करोड़
12. जगतबेला-डोमिनगढ़ रेलखंड के रहमत नगर माधवपुर रोड पर रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास, लागत 132.60 करोड़
13. बैरियाखास राप्ती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास, लागत 71.69 करोड़
14. जिला अस्पताल में वृहद सुधार-विस्तार कार्य का शिलान्यास, लागत 21.96 करोड़
15. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल 2 को लेवल 1 में परिवर्तित करने के कार्य का शिलान्यास, लागत 38 करोड़
16. शहरी क्षेत्र में भजन संध्या स्थल के निर्माण का शिलान्यास, लागत 12.94 करोड़