Uttar Pradesh News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मंगलवार को आठ साल पूरे कर लिए. इसको लेकर 25 से 27 मार्च तक यूपी के सभी 75 जिलों में विकास उत्सव का शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में इसका आगाज किया.
सीएम योगी ने 10 बजे रामगढ़ताल के सामने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 20 से अधिक विभागों की विकास एवं जनकल्याण प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम 50 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल वितरित भी किया. योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण देकर सम्मानित भी किया.
विकास उत्सव के बाद मुख्यमंत्री 11 बजे से पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित भी हुए. ये आयोजन पूर्व विधायक स्वर्गीय पासवान के पुत्र और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने किया था.
गोरखपुर में सीएम योगी मंगलवार को ही राजकीय बौद्ध संग्रहालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए. वो विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ गैलरी का उद्घाटन भी किया.
और पढे़ं: मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी