trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02661384
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur News : सीएम ने सुबह 4 बजे अफसरों की लगाई क्लास, भोर होते ही महाकुंभ पर आखिरी महास्नान के मैनेजमेंट में जुटे योगी

Gorakhpur Latest News : उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के महापर्व पर गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रूम से प्रयागराज में चल रहे पुण्य स्नान की मॉनीटरिंग करते हुए नजर आए.   

Advertisement
Gorakhpur News
Gorakhpur News
Zee Media Bureau|Updated: Feb 26, 2025, 11:24 AM IST
Share

Gorakhpur News Hindi : उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए. बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री सुबह के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम में पहुंच गए. 

स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग 
गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए. टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम योगी के निर्देश पर समस्त आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया है. इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी सुबह से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी. 

कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी
महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुंभ 2025 का समापन होना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया. गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनीटरिंग कर रहें है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं. वह टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देख रहें है. 

अधिकारियों को दिए निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके. 

यह भी पढ़ें - UP Budget: गोरखपुर में NCC एकेडमी और लखनऊ में सैनिक स्कूल, यूपी बजट में सरकार ने कई शहरों को तोहफा दिया

यह भी पढ़ें - KushiNagar News: कुशीनगर मदनी मस्जिद गिराने में प्रशासन की चूक या बीजेपी नेता का जोश पड़ा भारी, अदालती आदेश से सवालिया निशान

 

 

Read More
{}{}