trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02834754
Home >>गोरखपुर

तेरी जान ले लूंगी... बुजुर्ग सास पर टूटा कलयुगी बहू का कहर, इतना पीटा मोहल्ले में मचा हड़कंप

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक कलयुगी बहू ने अपनी सास पर जमकर कहर ढाया.घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jul 10, 2025, 09:58 PM IST
Share

नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर:  शहर के कैंट थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है.झारखंडी शिवपुर कॉलोनी में रहने वाली 70 वर्षीय शकुंतला देवी को उनकी बहू ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी एक आंख से खून बहने लगा और ऑपरेशन में लगा लेंस भी टूट गया. इस हमले से बुजुर्ग महिला की आंख की रोशनी पर भी असर पड़ा है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है.

पति से झगड़ा कर सास पर बोला हमला
घटना 29 जून की है जब बहू निहारिका ने ससुराल पहुंचकर पहले अपने पति दुर्गेश से झगड़ा किया और फिर सास-ससुर पर हमला बोल दिया. सास शकुंतला देवी का आरोप है कि बहू ने उन्हें हाथों और मोबाइल से पीटा, जिससे उनकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गई. वह दिल की मरीज हैं और पहले ही उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है.

बहू करा चुकी दो बार दहेज उत्पीड़न का केस
ससुर दिनेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि बहू पहले भी परिवार पर दहेज उत्पीड़न के दो मुकदमे दर्ज करवा चुकी है. अब वह दोबारा कोई फर्जी केस दर्ज कराने की धमकी दे रही है, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है.

पीड़ित सास का एक हफ्ता चला एम्स में इलाज
पीड़ित महिला को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जहां एक सप्ताह तक इलाज चला. डॉक्टरों ने आंख से टूटा लेंस निकाल दिया और उन्हें दिल्ली AIIMS या लखनऊ PGI में आगे के इलाज की सलाह दी है.

ससुर की तहरीर पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू निहारिका जायसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बुजुर्ग दंपति ने बहू से जान-माल का खतरा बताया है और न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: तलाक पर तांडव! कचहरी परिसर में शोहर और बेगम पक्ष में छिड़ा संग्राम, खूब चले लात-घूंसे, वजह कर देगी हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2834761","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"गोरखपुर में सास पर टूटा बहू का कहर, इतना पीटा आंख से आने लगा खून, वीडियो वायरल","timestamp":"2025-07-10 21:54:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर: गोरखपुर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद अपनी सास पर हमला कर दिया. बहू ने सास को थप्पड़ों और मोबाइल से इतना पीटा कि बेचारी बुजुर्ग महिला की आंख से खून आने लगा. बुजुर्ग की आंख में ऑप्रेशन का लैंस से टूट गया जिसे एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला. वहीं बुजुर्ग महिला को लगभग इस घटना के बाद हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

\n","playTime":"PT25S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1007ZUP_GORAKHPUR_SAS.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/woman-beat-saas-in-gorakhpur-video-went-viral-sasur-filed-case-in-police/2834761","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/10/00000004_9.jpg?itok=JtL7U2Zl","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2834761","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"गोरखपुर में सास पर टूटा बहू का कहर, इतना पीटा आंख से आने लगा खून, वीडियो वायरल","timestamp":"2025-07-10 21:54:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

नागेन्द्र मणि त्रिपाठी/गोरखपुर: गोरखपुर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद अपनी सास पर हमला कर दिया. बहू ने सास को थप्पड़ों और मोबाइल से इतना पीटा कि बेचारी बुजुर्ग महिला की आंख से खून आने लगा. बुजुर्ग की आंख में ऑप्रेशन का लैंस से टूट गया जिसे एम्स के डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला. वहीं बुजुर्ग महिला को लगभग इस घटना के बाद हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

\n","playTime":"PT25S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1007ZUP_GORAKHPUR_SAS.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/woman-beat-saas-in-gorakhpur-video-went-viral-sasur-filed-case-in-police/2834761","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/10/00000004_9.jpg?itok=JtL7U2Zl","section_url":""}