trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795105
Home >>गोरखपुर

मेरे साथ घिनौना काम किये... नदी में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाकर बोला युवक, लड़की भगाने का लगा था आरोप

Ballia News: मेरे साथ जो घिनौना काम किये है उसके बाद मेरे पास कोई चारा नहीं बचा है.... वीडियो बनाकर ऐसा कहते हुए बलिया में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी.

Advertisement
मेरे साथ घिनौना काम किये... नदी में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाकर बोला युवक, लड़की भगाने का लगा था आरोप
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 07:30 PM IST
Share

मनोज चतुर्वेदी/बलिया: कहते हैं एक इज्जतदार इंसान के लिए मान सम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता.वह अपने मान-सम्मान के लिए जीता है और अगर उसके मान-सम्मान पर चोट आए जाए या कोई लांछन लग जाए तो इसे बड़ा नुकसान उसके जीवन में कुछ और नहीं हो सकता है. बलिया में ऐसी ही घटना सामने आई. यहां एक युवक गांव की लड़की भगाने का आरोप सहन नहीं कर पाया. उसे लगा कि इस आरोप ने उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी है उसके पास जीने का कोई मकसद नहीं बचा है. दुघद घटना के बाद मृतक युवक का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा  है. 

बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गौवापार मालीपुर गांव के रहने वाले विशाल गुप्ता ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया और इसके बाद नदी में छलांग लगा दी. आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

क्या है पूरा मामला
दरसअल गांव की एक लड़की भाग गई जिसका आरोप विशाल पर लगा. ऐसे में विशाल ने 8 जून को देवरिया जनपद के भागलपुर सरयू नदी में कूद कर जान दे दी.आत्महत्या के पहले बनाए गए वीडियो में विशाल वीडियो में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि, "मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हूं. गांव की एक लड़की घर छोड़कर भागी है और उसके परिजन उस पर आरोप लगाकर धमकी देते हैं. मेरे साथ मारपीट की गई. मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. मेरे परिवार पर दबाव बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं. इसलिए मैं मजबूर हूं." 

युवक के परिजन मांग रहे इंसाफ
9 जून को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर विशाल का शव मिला. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन मृतक युवक के परिजन अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: हनीमून, हत्या और फिर 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची 'बेवफा' सोनम, पुलिस को मिली 72 घंटे की रिमांड, खुलेंगे ये अहम राज!

 

ये भी पढ़ें: संबंध बना नहीं तो... विरोध करने पर होमगार्ड ने विधवा महिला को ईंट कूच कर मार डाला, शोर मचाती रही 10 साल की बेटी

Read More
{}{}