trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02748409
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

शादी से पहले ही खुल गई दूल्हे की पोल, सात फेरों से पहले मंडप में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा!

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शादी के मंडप में फेरे लेने से पहले ही दूल्हे की ऐसी पोल खुली, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. भरे मंडप में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: May 08, 2025, 02:48 PM IST
Share

राहुल शुक्ला/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक पति और पत्नी से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हा अपनी बरात ले जाने की तैयारी में जुटा हुआ था. उसी समय एक लड़की ने मौके पर पहुंचकर खुद को उसकी पत्नी बताते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए उसके घरवालों पर मारने पीटने का आरोप लगाने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस से लड़की ने न्याय की गुहार लगाई.

ये है पूरा मामला?
पूरा मामला अमेठी  के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली के ढसकही गांव का है. जहां के रहने वाले जय प्रकाश यादव की आज शादी होनी थी. घर पर गाजे बाजे के साथ सभी मेहमान बारात जाने के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन उसी समय गांव के बगल की ही रहने वाली लड़की ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे की पहली पत्नी बताते हुए ड्रामा शुरू कर दिया. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं लखनऊ में रहती हूं और मेरा और दूल्हे का 10 साल से संबंध है और हम दोनों लोगों ने बीते 25 मार्च को मंदिर में शादी भी की है लेकिन आज लड़का दूसरी शादी करने के लिए बारात ले जा रहा है.

लगाई न्याय की गुहार
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से लड़की न्याय की गुहार लगाते हुए शादी को रोकने के लिए पुलिस से न्याय मांग की और दूल्हे के घर रोते हुए हाईवोल्टेज ड्रामा किया. लड़की ने बताया कि "लड़का हमसे  शादी करने के बाद भी आज दूसरी शादी करने जा रहा है. हमारी 25 मार्च को शादी हुई थी और हमको बुरी तरह मारा पीटा गया. हम लोग 10 साल से प्यार कर रहे हैं. हम लखनऊ रहते थे तो हमारे कमरे पर भी आते थे. हमको न्याय चाहिए." मामले में सीओ अमेठी सर्किल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - जौनपुर: शादी के बाद भी नहीं भुला सकी पहला प्यार! पति को छोड़ खुद बारात लेकर पहुंच गई प्रेमी के घर

यह भी पढ़ें -  डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरी, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग

 

 

Read More
{}{}