Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: कल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हनुमान भक्त, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड का पाठ करते हैं. साथ ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी करते हैं. आप भी हनुमान जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई भेज सकते हैं.
अपनों को भेजे ये संदेश
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा. हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !
संकट में हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै, हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.
राम का नाम जपें हनुमान, हर संकट हो जाए आसान. हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं.
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा, अंजानी पुत्र पवन सूत नामा. हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
जिसका साथ हो पवनसुत का, उसे क्या चिंता जीवन की. हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
जिन्हें राम जी का वरदान है, जिनकी शान है गदा धारी जिनकी बजरंगी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान हैं. हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.
'हनुमान हैं शक्ति के स्वरूप, जिनका नाम लेते ही डर हो जाता है दूर, शुभ हनुमान जयंती !
जो हनुमान का नाम जपे, वो कभी जीवन में हार नहीं देखे.' हनुमान जयंती की शुभकामनाएं .
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।' शुभ हनुमान जयंती !
जो लाएं राम का संदेश, वो हैं भक्त हनुमान विशेष. हर दुःख को दूर करें और संकट से दरें नहीं. हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
संकटों का नाश करें, हर काम को सफलता दें, बुद्धि, बल और विवेक से जीवन को संवारें. राम भक्त हनुमान आपको हर संकट से उबारें. शुभ हनुमान जयंती !
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा. हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन हो शांतिपूर्ण बना रहे. शुभ हनुमान जन्मोत्सव!