trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02152005
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes: इस प्रकार दें रमजान की मुबारकबाद, अपनों को भेजें ये बेहद खूबसूरत संदेश

Ramadan Shayari In Hindi: मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महीना बहुत ही खास होता है. इस महीने रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की जाती है. यहां आगे कुछ खास चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद दे सकते हैं. अपनो को खुश करने के लिए आगे पढ़ें.....  

Advertisement
Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes
Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes
Sandeep Bhardwaj|Updated: Mar 11, 2024, 11:37 PM IST
Share

Happy Ramadan 2024: इस्लाम धर्म को मामने वालों के लिए रमजान का पाक महीना बहेद ही खास होता है. अल्लाह की इबादत करने के लिए इस महीने को खास माना जाता है. इस साल 2024 में इस पाक माह की शुरुआत कल 12 मार्च मंगलवार 2024 से हो रही है. इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने रोजा रखना फर्ज माना जाता है. रमजान के दौरान लोग सहरी अजान से पहले करते है और दिनभर रोजा रखने के बाद संध्याकाल में इफ्तार करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है. इस महीने में मोहम्मद साहब को साल 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था.  ऐसे में मुस्लिम धर्म के लोग महीनेभर अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं. आगे पढ़ें बेहद खूबसूरत संदेश. 

इस खबर को भी पढ़ें- Ramadan 2024 Date, Time Table: इस जगह दिखा रमज़ान का चांद, यूपी में इस दिन होगा पहला रोज़ा?

1. आसमान पर नया चांद है आया.
सारा आलम खुशी से जगमगाया.
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी. 
सज रही हैं दुआओं की सवारी.
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान.
आप सबको मुबारक हो रमजान माह.

2. सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है. 
     पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है.
     रमजान के इस पाक पर्व में.
    आपको प्यार भरा रमजान मुबारक भेजा है.
     रमजान मुबारक 2024

3.  चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा.
    इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा.
    हर नमाज हो कबूल तुम्हारी.
    ये दुआ है खुदा से हमारी.
    माह-ए-रमजान की मुबारकबाद

4. सुनो फिर रमजान आया है, खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर. 
     रमजान करीम मुबारक हो

5. चांद की पहली दस्तक पर
     चांद मुबारक कहते हैं.
     सबसे पहले हम आपको
     रमजान मुबारक कहते हैं.

6.   तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए.
    तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए. 
    कुछ इस तरह का चमत्कार. 
    इस बार का रमजान दिखाए. 
    रमजान की मुबारकबाद.

Read More
{}{}