अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या करने वाला आरोपी मनु पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद आरोपी ने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था.मनु पर हत्या और अपहरण के कई केस दर्ज थे. मौके से पुलिस ने अपराधी की पिस्टल मिली है, जिससे उसने फायरिंग की थी। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच टीम ने जांच की। एसपी आरती सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह से अधिक टीमें लगाई थीं।
कोतवाली मोहम्मदाबाद में अपने ननिहाल आई 8 साल की बच्ची 27 जून को लापता हो गई थी. अगले दिन 28 जून को मैनपुरी के भोगांव में बच्ची का शव मिला था. एसपी आरती सिंह के अनुसार, पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.
पचास हजार का इनाम था घोषित
फर्रुखाबाद एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त की तलाश में लगातार छापेमारी मार कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी मनु मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई तो आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. अभियुक्त के ऊपर 50000 का इनाम घोषित था. वहीं पहले भी इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है.
खबर विस्तार से...
अनिल कुमार पुत्र श्री दाताराम निवासी औजन नगला थाना कायंमगंज जिला फर्रूखाबाद द्वारा अपनी पुत्री के कही चले जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था. दिनांक 28.06.2025 को वादी की पुत्री का शव थाना क्षेत्र भोगांव मैनपुरी के गांव देवीपुर मे भूमिराज सिंह पुत्र होरीलाल के खेत में पडा मिला था. मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(2)/103(1) बीएनएस व 5(J)(IV)(M)/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अज्ञात अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी की गयी तो सीसीटीवी फुटेज मे पहचान मे आये अभियुक्त मनू पुत्र स्व लटूरी निवासी ग्राम पखना थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद का नाम प्रकाश मे आया.
अभियुक्त पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है....
1. मु0अ0स0 124/1999 धारा – 302 भादवि थाना मेरापुर जनपद फतेहगढ़
2. मु0अ0स0-23/2015 धारा -363 भादवि कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़
3.मु0अ0स0 – 406/2017 धारा – 363/364-A व धारा- 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़। दिनांक 07.07.2025 को अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। प्र0नि0 मोहम्मदाबाद मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, कि मुखिबर की सूचना पर खाटू श्याम मन्दिर के पीछे जंगल मे बदमाश छिपा हुआ है। इस सूचना पर प्र0नि0 मय हमराह फोर्स व एसओजी टीम भी उपस्थित आयी तब पुलिस द्वारा खाटू श्याम मन्दिर के पीछे जगल मे घेराबन्दी की गयी अपने को घिरा समझकर अभियुक्त द्वारा फायरिंग शुरु कर दी.
पुलिस पार्टी द्वारा अपनी आत्मरक्षा करते हुए फायर किये गये. जिससे अभियुक्त के सीने मे दो गोली लगी. अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त की पहने पेंट की जेब से आधार कार्ड मिला जिसमे मनू पुत्र स्व लटूरी सिंह निवासी पखना थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद के रुप मे पहचान हुई तथा पुलिस पार्टी भी फुटेज के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के चेहरा को पहचानती थी.
अभियुक्त उपरोक्त से मुठभेड मे एक पिस्टल नाजायज देशी 04 खोखा कारतूस 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए. चूंकि अभियुक्त घायल है अभियुक्त की जीवनरक्षा को देखते हुए इलाज हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद लाया गया. जहां से अभियुक्त उपरोक्त को डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिये रेफर कर दिया गया. लोहिया अस्पताल में डाक्टरो द्वारा अभियुक्त मनू उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है.अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.