trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02793868
Home >>Hardoi

Hardoi News: हरदोई में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों पर केस दर्ज, चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Hardoi News in Hindi: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि श्रेयस एक चिट फंड कंपनी के प्रमोटर थे और उनके नाम पर लोगो को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई. 

Advertisement
Hardoi News
Hardoi News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 09, 2025, 09:51 PM IST
Share

आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि श्रेयस एक चिट फंड कंपनी के प्रमोटर थे और उनके नाम पर लोगो को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई. पुलिस ने फिलहाल मामले को दर्ज कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गयी है.

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों के खिलाफ चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. ग्रामीणों को रकम दोगुनी होने का लालच देकर कंपनी करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई. हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के सुजनियापुर गांव के रहने वाले अमर वीर सिंह के मुताबिक वो परेली गांव में स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे.

क्या है पूरा मामला?
2020 में उनकी मुलाक़ात यादराम , गौरव वर्मा कृष्ण दीक्षित फहीम उल्लाह से हुई. जिन्होंने उन्हें बताया कि LUCC (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को ऑपरेटिव सोसाइटी) नाम की कंपनी पूरे भारत में कम समय में निवेशकों का पैसा दुगना करती है और इसके प्रमोटर श्रेयस तलपड़े हैं. यदि वो इस कंपनी में पैसा निवेश कराता है तो उसे कमीशन भी मिलेगा और परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र पर नियुक्त भी कर देंगे. लेकिन उसे पहले अपना और अपने परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश करना होगा.

पैसा डबल करने का लालच देकर कराया निवेश
जिसके बाद उसने अपना और अपने कई परिजनों का पैसा कंपनी में निवेश किया और कंपनी ने उसे परेली में कंपनी के सुविधा केंद्र का प्रबंधक बना दिया. जिसके बाद उसने तमाम लोगों का करीब बीस लाख रुपया कंपनी में निवेश कराया. कम समय में रुपए दोगुना करने , एफडी , आरडी, सुकन्या समेत कई योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से निवेश कराया गया.

पैसे हड़पने का आरोप
झांसे में आए सैकड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में निवेश कर दी और समय पूरा होने पर कंपनी नौ दो ग्यारह हो गई. पीड़ित अमरवीर सिंह ने कंपनी के कई लोगों से पैसा वापसी के लिए सम्पर्क किया लेकिन किसी ने भी पैसा वापस नहीं किया. 

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
जिसके बाद अमर वीर की तहरीर पर LUCC कंपनी के समीर अग्रवाल और उनकी पत्नी सानिया ,आर.के. शेट्टी ,संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े , पंकज अग्रवाल ,शबाब हाशिम ,जुल्फिकार अहमद ,यादराम राजपूत , गौरव वर्मा , कृष्ण दीक्षित ,फहीम उल्लाह ,राजी उल्लाह , सनत राजपूत ,उत्तम सिंह और उसकी पत्नी माया सिंह के खिलाफ 419 और 420, 406 ,504 और 506 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्रेयस कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं और ''पुष्पा'' फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज दी है. फिलहाल पुलिस ने शाहाबाद कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें कंपनी के सीएमडी समीर अग्रवाल और प्रमोटर श्रेयस तलपड़े समेत 16 लोगों शामिल हैं. पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - भड़के दूल्हे ने दिया ऐसा अल्टीमेटम, जेठ को छुड़ाने दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंच गयी दुल्हन, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें -  इसके कारनामे मैं बताती हूं..पति से पिटते ही पत्नी ने बुलाई पुलिस, पोल खुली तो पुलिस के साथ मोहल्लेवाले भी रह गए हैरान

Read More
{}{}