trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02847922
Home >>Hardoi

बुलडोजर पर सवार योगी रूपी झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,हरदोई की सड़कों पर गूंजा 'बम बम भोले'

Hardoi News: श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए देशभर में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में हरदोई में भी शिवभक्तों ने बड़े उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा निकाली. यात्रा में सजाई गई झांकियों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही बुलडोजर पर सजी झांकी.

Advertisement
Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025
Zee Media Bureau|Updated: Jul 20, 2025, 03:14 PM IST
Share

Hardoi News/आशीष द्विवेदी: श्रावण मास का पावन अवसर, भक्तिभाव से सराबोर सड़कें, जयकारों से गूंजता वातावरण... ऐसा ही दृश्य देखने को मिला उत्तर प्रदेश के हरदोई में, जहां भोलेनाथ के भक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ उठाकर निकले शिवभक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था.

यात्रा में सजाई गई झांकियों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही बुलडोजर पर सजी झांकी. इस झांकी में भगवा वस्त्र पहनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह वेशभूषा धारण किए एक युवक बुलडोजर पर खड़ा नजर आया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस झांकी को प्रस्तुत करने वाले बब्लू कश्यप ने बताया कि उन्हें बुलडोजर बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, "हम बुलडोजर से राजघाट जाएंगे, वहां से गंगाजल भरकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में अर्पित करेंगे."

पूरे मार्ग में शिवभक्तों का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. नगर में इस कांवड़ यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ इसमें हिस्सा लिया.

और पढे़ं; मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और उसका प्रेमी हैं... फिर पति ने वीडियो बनाया कह दिया जिंदगी को अलविदा, FIR न होने पर भड़के परिजन!

Read More
{}{}