Hardoi News/आशीष द्विवेदी: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जंगली सूअर के हमले से 8 ग्रामीण घायल हो गए पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने जंगली सूअर को घेर कर पकड़ लिया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वन विभाग को सूचना देने के बाद भी देर से वन विभाग की टीम पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
कहां हुई ये घटना?
जंगली सूअर को ग्रामीणों के द्वारा घेरकर पकड़े जाने का यह लाइव वीडियो हरपालपुर थाना इलाके के पलिया जुगापुरवा गांव के है. यहां पर गांव निवासी रामफेरे के मकान में एक जंगली सूअर घुसा जिससे हड़कंप मच गया.परिजन मकान के कमरों में बंद हो गए और पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दी लेकिन वन विभाग की टीम ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने सूचित किया,लेकिन किसी टीम के न पहुंचने पर जंगली सूअर ने गांव के ही रहने वाले भूरेश ,करीना ,अनस, अमित, प्रियंका, मथुरा, खुशीराम, जयरानी आदि पर हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत जताकर जंगली सूअर को किसी तरह से घेरकर पकड़ लिया.सुअर को घेरकर पकड़े जाने के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं. जंगली सूअर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.घटना में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया घायलों में जयरानी खुशीराम ब्रजकिशोर घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जंगली सूअर की वजह से घर से भी निकले में डर सा लगता रहता था.
कांवड़ियों की यात्रा में मौत की गूंज! हाईटेंशन लाइन से टकराया डीजे, ट्रॉली के नीचे आकर दो की गई जान