trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857958
Home >>Hardoi

Hardoi News: हरदोई में सोते समय पोकलैंड चालक और सहयोगी की डंपर से कुचलकर मौत,परिजनों ने शव रख स्टेट हाईवे किया जाम

Hardoi News: हरदोई में पोकलैंड चालक और उसके साथी की मौत के मामले में परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि रंजिशन डंपर चढ़ाकर दोनों की हत्या कर दी गई.

Advertisement
Hardoi News
Hardoi News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 28, 2025, 09:06 AM IST
Share

हरदोई/आशीष द्विवेदी: हरदोई में पोकलैंड चालक और उसके साथी की मौत के मामले में परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि रंजिशन डंपर चढ़ाकर दोनों की हत्या कर दी गई. परिजनों को मामले की सूचना न देकर ठेकेदार की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का साधारण मुकदमा दर्ज करा दिया गया.

परिजनों की मांग है कि ठेकेदार और डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और परिजनों को मुआवजा दिया जाए. करीब 2 घंटे तक स्टेट हाईवे पर जाम लगा रहा,मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने और मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर सड़क से शवों को हटवाकर जाम खुलवाया.

शव को हाईवे पर रखकर लगाया जाम
हरदोई में देर रात कोतवाली शहर इलाके में ककेड़ी गांव के रहने वाले अनिल सिंह और भूरे सिंह के शवों को रखकर परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. दरअसल अनिल सिंह पोकलैंड चालक थे और भूरे सिंह सहयोगी के तौर पर काम करते थे. बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर राय में पोकलैंड की मदद से शारदा नहर से शिल्ट हटाने का काम चल रहा था.

परिजनों का क्या आरोप?
शनिवार की रात नहर पटरी के किनारे चारपाई पर दोनों सो रहे थे तभी दोनों के ऊपर डंपर चढने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. परिजनों को जानकारी दिए बगैर आनन-फानन ठेकेदार गंगाराम की तहरीर के आधार पर अटवा असीगांव के रहने वाले डंपर चालक सूरज के खिलाफ एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया. रविवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे जिसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सांडी स्टेट हाईवे पर शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस
दोनों ओर से सैकड़ों गाड़ियों का लंबा जाम लग गया.आनन फानन कई थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे परिजन मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.परिजनों का आरोप है कि रंजिशन अनिल सिंह और भूरे सिंह की डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी गई है. घटना शनिवार रात 11 बजे की थी लेकिन परिजनों को उनकी मौत की जानकारी रविवार सुबह दी गई जबकि रात में ही परिजनों को जानकारी दिए बगैर ठेकेदार की तहरीर के आधार पर एक्सीडेंट का मुकदमा चालक के खिलाफ दर्ज करा दिया गया.

एएसपी और एडीएम के आश्वासन के बाद खुला जाम
परिजनों की मांग है कि ठेकेदार और डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और परिजनों को मुआवजा दिया जाए. मौके पर एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार और एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने पहुंचकर परिजनों को मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया जा सका.

Read More
{}{}