आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई में पचदेवरा थाना इलाके के एक गांव में रविवार को 6 साल की मासूम बालिका की दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बिहार के रामपुर के रहने वाले सचिन को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है. दरअसल वारदात के बाद पुलिस आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर लेकर जा रही थी तभी रास्ते में पिपरिया पुल के पास आरोपी सचिन ने दरोगा मुकेश कुमार की पिस्टल छीन ली और भागने लगा.
जवाबी फायरिंग में लगी गोली
पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो दुष्कर्म और हत्या के आरोपी सचिन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में सचिन पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
रविवार बच्ची का मिला था शव
आपको बता दें कि रविवार को मासूम बालिका अपने घर के बाहर से गायब हो गई थी. परिजनों ने उसकी खोजबीन की बालिका के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान शक के आधार पर जब पुलिस ने सचिन से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर एक नाले में मासूम का शव बरामद किया गया था.
बिहार का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस दुष्कर्म और हत्या के आरोपी सचिन को घटनास्थल पर लेकर जा रही थी. जहां उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल दुष्कर्म के आरोपी सचिन का मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है. सचिन मूल रूप से बिहार के रामपुर का रहने वाला है. शाहजहांपुर से गांव के रहने वाले ऋषिकांत शुक्ला उसे घरेलू कामकाज के लिए एक सप्ताह पूर्व गांव लेकर आए थे.