trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02811038
Home >>Hardoi

गर्मी की छुट्ट‍ियां मातम में तब्‍दील!, हरदोई में पानी में डूब रहे दोस्‍त को बचाने में गई तीन की जान

Hardoi News: हरदोई में गर्मी की छु‍ट्टियां मनाने आए दो लड़के अपने दोस्‍त के साथ बाग में खेल रहे थे. अचानक दोस्‍त गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के चक्‍कर में तीनों की जान चली गई. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 21, 2025, 11:02 PM IST
Share

Hardoi News: यूपी के हरदोई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त तीनों बच्चे गांव के बाहर एक बाग में खेलने गए हुए थे. बाग के पड़ोस में खुदाई के दौरान हुए गहरे गड्ढे में बारिश के कारण पानी भर गया था. खेलने के दौरान एक बच्चा ठोकर लगने से गड्ढे में गिर गया. इसे बचाने की कोशिश में बाकी दोनों बच्चे भी गड्ढे में उतरे, लेकिन तीनों की मौत हो गई. 

खेलते-खेलते हो गया बड़ा हादसा
दरअसल, यह घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव की है. यहां लालपुर भैंसरी गांव निवासी 11 वर्षीय दुर्गेश और पिहानी थाना क्षेत्र के चंदेली गांव निवासी 10 वर्षीय कार्तिक गर्मी की छुट्टियों में अपने-अपने मामा के घर आए थे. शनिवार शाम को दोनों गौरा डांडा गांव के रहने वाले अपने 12 वर्षीय दोस्त पवनीश के साथ बाग में खेलने के लिए गए हुए थे. यहां पर खुदाई के दौरान एक गहरा गड्ढा हो गया था. इसमें पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पानी भर गया था. 

दोस्‍त को बचाने के चक्‍कर में चली गई जान 
इस दौरान खेलते खेलते एक बच्चा गड्ढे में गिर गया. इसके बाद अपने दोस्त को डूबता देख, बाकी दोनों बच्चे भी गड्ढे में उतर कर उसे बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन फिसलन होने के कारण वे भी गहरे पानी में चले गए. तीनों ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन बाग में मौजूद लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. 

तीनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा 
एसडीएम सुशील मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे तीनों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इसके तीनों को टड़ियावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. 

यह भी पढ़ें : हरदोई में बड़ा हादसा, रेलवे अंडरपास निर्माण के समय मिट्टी धंसने से 5 मजदूर दबे, एक की मौत

यह भी पढ़ें : Hardoi News: हरदोई में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 16 लोगों पर केस दर्ज, चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

Read More
{}{}