Haridwar News: भाजपा विधायक आदेश चौहान को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी विधायक आदेश चौहान को सीबीआई की कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है. मारपीट मामले में हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान को दोषी पाया गया है. बीजेपी विधायक आदेश चौहान पर भतीजी दीपिका के पति मनीष के साथ मारपीट करने का आरोप है. पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. भाजपा विधायक आदेश चौहान को दोषी करार देते हुए सीबीआई कोर्ट ने अब एक साल की सजा सुनाई है.
यह है पूरा मामला
भाजपा विधायक पर अपनी ही भतीजी के पति मनीष के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट करने का आरोप था. इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी. सीबीआई कोर्ट ने अपने फैसले में भाजपा विधायक आदेश चौहान के साथ-साथ उनकी भतीजी दीपिका और चार अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया है. दोषी करार दिए गए लोगों में पुलिस विभाग के दो सिपाही, दिनेश और राजेंद्र भी शामिल हैं.
भतीजी के पति के साथ मारपीट करने का आरोप
इन दोनों को भी एक-एक साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, इस मामले में शामिल एक अन्य पुलिसकर्मी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, यह मामला दहेज उत्पीड़न से जुड़ा हुआ था. विधायक आदेश चौहान के कथित निर्देश पर मनीष को पुलिस कस्टडी में बुरी तरह पीटा गया था. हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को जांच सौंपी थी. सीबीआई ने गहन जांच के बाद पर्याप्त सबूत जुटाए और कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर सभी आरोपियों को दोषी ठहराया गया.
कौन हैं बीजेपी विधायक आदेश चौहान?
आदेश चौहान हरिद्वार की रानीपुर सीट से भाजपा से विधायक हैं. रानीपुर सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. दोनों ही बार चुनाव में बीजेपी विधायक ने अंबरीश कुमार को हराया था. अंबरीश कुमार साल 2012 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे, जबकि 2017 के चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े थे. 2008 के परिसीमन के बाद रानीपुर सीट अस्तित्व में आई थी. इस लिहाज से 2012 में पहला चुनाव हुआ था.
साल 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी को दी थी मात
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रानीपुर सीट पर 1.46 लाख मतदाता थे. इसमें 1.04 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. भाजपा के आदेश चौहान को 56644 वोट मिले थे. कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 34404 वोट मिले थे. बीजेपी के आदेश चौहान ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : बेवफा बेटी को मां ने सिखाया सबक.. पति से दगा पर सरेआम सड़क पर चप्पलों से पीटा, आशिक को भी धोया!