Haridwar News: हरिद्वार में लक्सर के सुल्तानपुर गांव में बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. उत्तराखंड की धामी सरकार ने मस्जिद निर्माण को संज्ञान में लिया है. सीएम धामी ने तत्काल प्रभाव से मस्जिद निर्माण पर ब्रेक लगा दिया है. साथ ही मस्जिद से जुड़ी जमीन और निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए हैं. आनन-फानन में डीएम मयूर दीक्षित मौके पर पहुंच गए.
हरिद्वार में बन रही थी सबसे बड़ी मस्जिद
बता दें कि हरिद्वार के सुल्तानपुर गांव में बिना मानकों के प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण चोरी छिपे चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई करीब 250 फीट तक बनाई जा चुकी है. इतना ही नहीं मस्जिद में पत्थर लगाने का काम भी तेजी से चल रहा था. जैसे ही यह मामला सीएम धामी के संज्ञान में आया, उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने मांगी रिपोर्ट
सीएम धामी ने कहा कि मस्जिद की भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाए. इसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई. साथ ही मस्जिद पक्ष को नोटिस जारी किया गया है. सीएम धामी ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में है. अब इस निर्माण कार्य की कानूनी पड़ताल शुरू हो गई है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद होगी.
न नक्शा पास, न ही जमीन के कागज फिर भी चल रहा था निर्माण
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि मस्जिद निर्माण के लिए इंतजामिया कमेटी ने किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई. जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया कि न नक्शा पास कराया गया, न ही जमीन के कागज प्रशासन के पास जमा थे. फिर भी निर्माण तेजी से चल रहा था. प्रशासन को जब पता चला तो काम रुकवा दिया है. वहीं, साधु संतों ने नाराजगी व्यक्त की है. साधु संतों का कहना है कि धर्मनगरी में ऐसे अवैध निर्माण किसी भी तरह स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Haridwar News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : Mansa Devi Bhagdad: मनसा देवी हादसे के पीछे कौन?, अफवाह या साजिश, स्वामी चिदानंद मुनि जी के बयान से गहराया शक