trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840624
Home >>हरिद्वार

Haridwar News: अजगर ने औकात से ज्यादा निगला शिकार, पचाने में हो गई हालत खराब, बीच सड़क ये सीन देख उड़े सबके होश!

Haridwar News: हरिद्वार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किसान के खेत के पास विशालकाय अजगर आ गया. अजगर को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Haridwar News
Haridwar News
Pooja Singh|Updated: Jul 15, 2025, 01:39 PM IST
Share

Haridwar News: वैसे तो दुनिया में कई खूंखार जानवर हैं, जिनसे हर कोई खौफ खाता है. ऐसे ही सांपों में अजगर सबसे खूंखार माना जाता है. भले ही इसमें जहर नहीं होता, लेकिन ये कई बार बड़े-बड़े जानवरों को अपना शिकार बना लेता है. कई बार तो वह जानवरों को जिंदा ही निगल लेता है. ऐसा ही कुछ हरिद्वार के लालढांग में हुआ. जहां एक किसान के होश तब उड़ गए, जब वह खेत के पास विशालकाय अजगर देख लिया.

अजगर को देख उड़े सबके होश
जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि किसान मोहम्मद महबूब सोमवार को अपने खेत पर काम करने गया था. इस दौरान जैसे ही उसने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब बीच सड़क पर अजगर को देखा गया, तब उसने किसी जानवर को निगल रखा था. जिसके चलते अजगर का पेट फूला हुआ था. 

अजगर ने निगला बड़ा जानवर
हालात ऐसे थे कि अजगर जानवर को निगलने से चल भी नहीं पा रहा था और ना ही उसे पचा पाता है. जिससे अजगर की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, जब लोगों ने ये नजारा देखा तो आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. चिड़ियापुर रेंज के रेंजर महेश शर्मा की माने तो अजगर की लंबाई करीब 12 फिट है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: प्यार में 'मदहोश' हुए नाग-नागिन! कभी निकाला फन तो कभी दिखाया करतब, घंटों नजरें टिकाए बैठे रहे लोग

Read More
{}{}