Haridwar News: वैसे तो दुनिया में कई खूंखार जानवर हैं, जिनसे हर कोई खौफ खाता है. ऐसे ही सांपों में अजगर सबसे खूंखार माना जाता है. भले ही इसमें जहर नहीं होता, लेकिन ये कई बार बड़े-बड़े जानवरों को अपना शिकार बना लेता है. कई बार तो वह जानवरों को जिंदा ही निगल लेता है. ऐसा ही कुछ हरिद्वार के लालढांग में हुआ. जहां एक किसान के होश तब उड़ गए, जब वह खेत के पास विशालकाय अजगर देख लिया.
अजगर को देख उड़े सबके होश
जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि किसान मोहम्मद महबूब सोमवार को अपने खेत पर काम करने गया था. इस दौरान जैसे ही उसने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब बीच सड़क पर अजगर को देखा गया, तब उसने किसी जानवर को निगल रखा था. जिसके चलते अजगर का पेट फूला हुआ था.
अजगर ने निगला बड़ा जानवर
हालात ऐसे थे कि अजगर जानवर को निगलने से चल भी नहीं पा रहा था और ना ही उसे पचा पाता है. जिससे अजगर की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, जब लोगों ने ये नजारा देखा तो आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. चिड़ियापुर रेंज के रेंजर महेश शर्मा की माने तो अजगर की लंबाई करीब 12 फिट है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: प्यार में 'मदहोश' हुए नाग-नागिन! कभी निकाला फन तो कभी दिखाया करतब, घंटों नजरें टिकाए बैठे रहे लोग