trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02708482
Home >>हरिद्वार

रुड़की को बड़ा तोहफा, लंबी दूरी की ट्रेन का होगा ठहराव, हरिद्वार-हावड़ा और जम्मू तक आसान होगा सफर

Roorkee news: रुड़की वालों को बड़ा तोहफा रेलवे से मिला है. रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव होगा. इससे हावड़ा से जम्मूतवी तक जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा.

Advertisement
रुड़की को बड़ा तोहफा, लंबी दूरी की ट्रेन का होगा ठहराव, हरिद्वार-हावड़ा और जम्मू तक आसान होगा सफर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 07, 2025, 10:18 AM IST
Share

रुड़की न्यूज/विनीत त्यागी: रुड़की से आज से हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी हिमगिरी एक्सप्रेस का हर रोज स्टॉपेज होगा. जिसका शुभारंभ आज से हो गया है. वहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत , राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी और विधायक प्रदीप बत्रा ने हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया.

यात्रियों को मिली गुडन्यूज
रुड़की में स्टॉपेज होने से जम्मू तवी और हावड़ा या इनके बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. बता दें कि रुड़की में करीब तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद था, लंबे समय से इसके दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी, जो अब रंग लाई है. स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव दोबारा शुरू हो गया है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.

क्या बोले सांसद त्रिवेंद्र रावत?
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लगभग तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद था, जो आज से शुरू हो गया है. यात्रियों को जम्मू तवी और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने के लिए राहत मिलेगी. इसके अलावा जो यात्री हरिद्वार या गढ़वाल की ओर सफर करना चाहते हैं. उनको भी फायदा होगा. लोगों का न केवल समय बचेगा, बल्कि रेल की सुविधाजनक सेवा उनको मिलेगी.

विधायक ने भी जताई खुशी
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन का रुड़की में स्टॉपेज होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा और यात्री समय से अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे. जिसकी काफी लंबे समय से स्टॉपेज की मांग की जा रही थी. विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की में ट्रेन का स्टॉपेज मिलने को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद जताया.

2332 (जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 7:38 बजे पहुंचकर 07:40 बजे रवाना होगी. 2331 (हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस) रुड़की स्टेशन पर सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी. दो मिनट का ठहराव होगा.

 

Read More
{}{}