Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के रोमांच के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक पर्यटक तेज बहाव में बहने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइड की सतर्कता और बहादुरी ने समय रहते उसकी जान बचा ली. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
संतुलन बिगड़ने से गिरा युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान अचानक एक टूरिस्ट का संतुलन बिगड़ जाता है और वह गंगा की उफनती लहरों में गिर जाता है. तेज बहाव में वह मदद के लिए छटपटाने लगता है. इसी दौरान राफ्ट में मौजूद गाइड तुरंत सक्रिय होता है और बिना समय गंवाए रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू करता है. रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से वह युवक को राफ्ट तक खींच लाता है. इस बीच राफ्ट में मौजूद अन्य पर्यटक घबराए हुए नजर आते हैं, लेकिन गाइड की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और फुर्ती ने सभी को सुरक्षित रखा.
बहादुरी की हो रही प्रशंसा
इस बहादुरी की हर ओर प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर गाइड को हीरो बताया जा रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने भी गाइड के तत्परता भरे प्रयासों की सराहना की है.
वहीं विशेषज्ञों ने एक बार फिर दोहराया है कि राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों में सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है.
हर साल हजारों पर्यटक ऋषिकेश में राफ्टिंग का आनंद लेने पहुंचते हैं. ऐसे में लाइफ जैकेट पहनना, प्रशिक्षित गाइड की मौजूदगी और उचित रेस्क्यू सिस्टम जैसी तैयारियां जान-माल की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. इस घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड पर्यटन की सजगता और विश्वसनीयता को साबित किया है.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: 5 सेकंड में कुत्ता लेकर गुलदार आंखों से ओझल, घटना CCTV में कैद, पास खड़ा देखता रह गया मालिक