Haridwar News/करण खुराना: हरिद्वार से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. जहां पर एक पत्नी ने अपनी हवस और लालच के लिए पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की इस साजिश में उसका प्रेमी भी शामिल था.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला पथरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, अंबुवाला निवासी 48 वर्षीय ई-रिक्शा चालक प्रदीप की लाश 14 जुलाई को एक बगीचे में मिली थी. मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. शक की सुई सीधे प्रदीप की पत्नी रीना (36) पर जा रही थी, जो पांच बच्चों की मां है.
तीसरी शादी बन गई हत्या की वजह
रीना पहले से दो शादियां कर चुकी थी. आपको बता दें कि पहले पति की मौत बिमारी के कारण हो गई थी. इसके बाद इसका विवाह मृतक प्रदीप से हुआ था. यह जानकर और भी हैरानी होगी कि रीना पांच बच्चों की मां है. लेकिन इसके बावजूद उसकी चाहत थमी नहीं. गांव के ही युवक सलेक से उसके अवैध संबंध थे. दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग ने एक मासूम जीवन को मौत की नींद सुला दिया. रीना अपने पति प्रदीप से छुटकारा पाना चाहती थी ताकि सलेक से तीसरी शादी कर सके.
प्रेमी से मिलकर रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि रीना का गांव के ही युवक सलेक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. फोन कॉल डिटेल्स खंगालने पर दोनों के बीच गहरी साजिश का खुलासा हुआ. रीना ने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, ताकि वह उससे शादी कर सके.
गला दबाकर की हत्या, शव फेंका
पूछताछ में रीना और सलेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि प्रदीप की गला दबाकर हत्या की गई और शव को गांव के बगीचे में फेंक दिया गया. हत्या के बाद सलेक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया.
दोनों आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में बनी टीम ने घटना का खुलासा किया. पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
और पढे़ं: कफन मेरे पैसों से, सिंदूर अपने से... अंजली की दर्दभरी आखिरी पुकार, सुबह होते ही कांप उठा पूरा इलाका!