Roorkee Hindi News: रुड़की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम संबंधों में उत्पन्न विवाद ने ऐसा खौफनाक मोड़ ले लिया कि एक सिरफिरे प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला किया और फिर उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद खुद आत्महत्या की कोशिश किया.
कहां का है मामला?
दरअसल ये मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद इलाके की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला किया और फिर उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद युवक ने खुद का गला रेत लिया और आत्महत्या का प्रयास करते हुए आग में झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सगाई बनी काल
अस्पताल में भर्ती घायल युवती ने बताया कि उसका प्रेम-प्रसंग कई वर्षों से चल रहा था.लेकिन जब युवक के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया, तो उसने अपने लिए दूसरा रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया. सगाई तय होते ही युवक ने गुस्से में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.बताया जा रहा है कि युवती उत्तर प्रदेश के देवबंद थाना क्षेत्र के नागल इलाके की रहने वाली है और बुग्गावाला के एक रेस्टोरेंट में काम करती थी.वहीं, युवक मुजफ्फरनगर निवासी है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस वीभत्स कांड से स्तब्ध हैं.
और पढे़ं:
हरिद्वार में शादी बनी संग्राम! दुल्हन ने कहा 'ना', बवाल के बाद बारात लौटी खाली हाथ
प्रेमी बाइक लेकर पहुंचा गर्लफ्रेंड की ससुराल, फिर सास को कमरे में किया बंद, फरार हो गए दोनों