Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत बचाव शुरू कर दी.
मनसा देवी मंदिर में भगदड़
घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 तारीख को जलाभिषेक के बाद अभी भी धर्मनगरी में लाखों की संख्या में कांवड़िए और आम जनता पहुंची है. शनिवार और रविवार होने के चलते हरिद्वार में काफी भीड़ थी.
हर रोज उमड़ती है भक्तों की भीड़
जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, वह बेहद शंकर रास्ता है. वैसे तो मेला आयोजित होने पर इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, लेकिन आज ज्यादा भीड़ होने के बाद भी इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था. आपको बता दें, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रोज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. देशभर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं. जिससे मनसा देवी मंदिर में भीड़ उमड़ती है.