Rudraprayag Hindi News/HARENDRA NEGI: रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ-केदारनाथ को जोड़ने वाले मोटर पुल के निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य में क्रेन की तार टूटने से दो मजदूर नीचे गिर गए. हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को पहले श्रीनगर और फिर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मजदूरों का शोषण और लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद मजदूरों और मृतक के परिजनों ने कंपनी और एजीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कंपनी बिना सेफ्टी उपायों के मजदूरों से रातभर काम करवा रही थी. मृतक और घायल मजदूर बिजनौर के निवासी थे और कंपनी के साथ ठेके पर काम कर रहे थे.
पिछले हादसे भी उजागर
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पहले भी हादसे हो चुके हैं. मजदूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी की मनमानी और लापरवाही लगातार मजदूरों की जान खतरे में डाल रही है.
प्रशासन और कंपनी की चुप्पी
हादसे के बाद कंपनी और प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. मृतक के परिजन और मजदूर इस बात से नाराज हैं कि न तो उन्हें कोई मुआवजा दिया गया और न ही कंपनी ने कोई संवाद स्थापित किया.
इसे भी पढे़ं: हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से जा टकराई कार, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर