trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02667558
Home >>हरिद्वार

Haridwar News : देवभूमि के स्पा सेंटरों में चल रहा था खेल, पुलिस की रेड पड़ते ही भागे ग्राहक, दो सेंटर सील

Haridwar Latest News : उत्तराखंड के हरिद्वार शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. हरिद्वार के रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल और श्यामपुर क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर छापे मारे गए और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.   

Advertisement
Haridwar News : देवभूमि के स्पा सेंटरों में चल रहा था खेल, पुलिस की रेड पड़ते ही भागे ग्राहक, दो सेंटर सील
Zee Media Bureau|Updated: Mar 03, 2025, 01:30 PM IST
Share

Haridwar News Hindi \ Karan Khurana : उत्तराखंड के हरिद्वार शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटरों पर छापे मारे. पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर सील लगा दी और कई पर जुर्माना ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया. 

देर रात बैठक में दिए निर्देश 
एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि एसएसपी की ओर से शुक्रवार को देर रात बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को स्पा सेंटर की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद रविवार को रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल और श्यामपुर क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर छापे मारे गए. बहादराबाद में सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने एक टीम को साथ लेकर दस्तावेजों की गहनता से जांच की. अनियमितताएं मिलने पर दो स्पा सेंटरों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया. एक अन्य स्पा सेंटर का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया. 

कितने स्पा सेंटरों में कितने हुए बंद 
सिडकुल में तीन स्पा सेंटरों की जांच हुई. जिनमें से एक सही पाया गया जबकि दो बंद मिले. बहादराबाद में दो स्पा सेंटर सील किए गए और एक का चालान हुआ. श्यामपुर में अनियमितता नहीं मिली, लेकिन सख्त निर्देश दिए गए. इस दौरान मसाज कराने आए ग्राहक भाग खड़े हुए. एसएसपी ने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. 

श्यामपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने स्पा सेंटरों में छापा मारा. रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में भी छापे मारते हुए स्पा संचालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. 

यह भी पढ़ें - खानपुर विधायक के कार्यालय पर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुआ नकाबपोश शूटर

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में अचानक आया सैलाब, 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे, चीख पुकार के बीच चला बचाव अभियान

 

 

Read More
{}{}