trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02799553
Home >>हरिद्वार

निधि हत्याकांड: 4 साल पुराने केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, एकतरफा प्‍यार में हत्‍या करने वालों को फांसी की सजा

Nidhi Murder Case:  रुड़की में चार साल पहले एकतरफा प्‍यार में पागल एक युवक निधि से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. निधि ने शादी से इनकार किया तो युवक ने गला रेतकर हत्‍या कर दी थी. 

Advertisement
Nidhi Murder Case
Nidhi Murder Case
Zee Media Bureau|Updated: Jun 13, 2025, 06:10 PM IST
Share

Nidhi Murder Case: रुड़की के बहुचर्चित निधि हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हरिद्वार की अदालत ने चार साल पुराने केस में मुख्‍य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, एक अन्‍य आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. 

चार साल पुराना मामला
दरअसल यह मामला चार साल पुराना है. 24 अप्रैल 2021 को रुड़की के कृष्‍णानगर टीचर्स कॉलोनी निवासी दिनेश ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. दिनेश का आरोप था कि सफरपुर गांव निवासी हैदर अली उनकी बहन निधि को परेशान करता है. इतना ही नहीं शादी का जबरन दबाव भी बना रहा है. बहन शादी से इनकार कर चुकी है. आरोप है कि 24 अप्रैल 2021 की दोपहर में हैदर अपने साथ रिहान निवासी शाहपुर और एक अन्‍य के साथ घर में जबरन घुस आया. 

कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा 
आरोप है कि हैदर ने उसकी बहन निधि पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने निधि की गला रेतकर हत्‍या कर दी थी. पुलिस ने हैदर अली, रिहान औश्र एक अन्‍य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पांच अप्रैल 2022 को रुड़की पुलिस ने अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. न्‍यायाधीश रमेश सिंह ने हैदर अली और रिहान को दोषी माना. अब कोर्ट ने हैदर को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, रिहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है. एक अन्‍य आरोपी नाबालिग होने के चलते उसका केस जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है.   

पिता-बेटी की जोड़ी ने फ्री में पैरवी की 
निधि की मां का कहना है कि उन्हें असली सुकून तब मिलेगा जब हैदर अली को फांसी पर लटकते देख लेंगी. फिलहाल एक नाबालिग आरोपी का मामला अभी अदालत में लंबित है. वहीं, परिवार ने केस में निशुल्क पैरवी करने वाले वकील संजीव वर्मा का आभार भी जताया है. 

यह भी पढ़ें : Haridwar News: ममता हुई तार-तार! मां ने अपने प्रेमी और दोस्त से कराया नाबालिग बेटी का गैंगरेप, तीनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  गंग नहर में एक ही परिवार के तीन लोग बहे, अब्बू बचाओ, बचाओ मुझे...15 वर्षीय किशोर का पैर फिसलने के बाद पिता और बहन भी डूबे

Read More
{}{}