Roorkee News/विनित त्यागी: उत्तराखंड के रुड़की से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवती का प्रेम-प्रसंग पिता को नागवार गुजरा और गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. इस सनसनीखेज ऑनर किलिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
कहां की है ये घटना?
दरअसल, घटना रविवार सुबह की है. आरोपी पिता अपनी बेटी को मंगलौर की गंगनहर पर लेकर गया और अचानक उसे नहर में धक्का दे दिया. यह भयावह दृश्य वहीं से गुजर रहे कुछ कांवड़ियों ने देख लिया. उन्होंने तुरंत आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी.
कुछ घंटों बाद मिला शव
घटना के कुछ घंटे बाद युवती का शव मोहम्मदपुर झाल के पास से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है.
हरिद्वार के सिडकुल का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एक फोन कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने गंगनहर में महिला को धक्का दे दिया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेम प्रसंग से था नाराज
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिता अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था. इसी कारण उसने यह क्रूर कदम उठाया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.