trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02785706
Home >>हरिद्वार

कौन हैं हरिद्वार के नए डीएम मयूर दीक्षित? जमीन खरीद घोटाले में नपे कर्मेंद्र सिंह की जगह लेंगे

Who is IAS Mayur Dixit: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मंगलवार को एक्‍शन में नजर आए. जमीन घोटाले में हरिद्वार डीएम को निलंबित करते हुए कुछ ही घंटे बाद नये जिलाधिकारी का ऐलान कर दिया. 

Advertisement
IAS Mayur Dixit
IAS Mayur Dixit
Zee Media Bureau|Updated: Jun 03, 2025, 10:47 PM IST
Share

IAS Transfer in Uttarakhand: उत्‍तराखंड धामी सरकार ने दो आईएएस के तबादले कर दिए हैं. आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम बनाया गया है. वहीं, नितिका खंडेवाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है. उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ये दोनों ट्रांसफर हरिद्वार नगर निगम में जमीन खरीद घोटाले में हुई कार्रवाई के बाद किए हैं. हरिद्वार को नया जिलाधिकारी मिल गया है. 

जमीन घोटाले के बाद धामी किए तबादले
बता दें कि मंगलवार शाम को हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाले के आरोप में डीएम कर्मेंद्र सिंह, तत्‍कालीन नगर आयुक्‍त, एसडीएम समेत 12 अफसरों को निलंबित कर दिया. इसके कुछ ही घंटे बाद डीएम कर्मेंद्र सिंह की की जगह सीम धामी ने आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बना दिया. मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल टिहरी की नई जिलाधिकारी होंगी. 

कौन हैं IAS मयूर दीक्षित 
IAS मयूर दीक्षित वर्तमान में टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी के साथ ही पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के निर्देशक और जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. अब उत्तराखंड शासन ने उन्हें इन सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंप दी है. मयूर दीक्षित साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 

IAS नितिका खंडेलवाल कौन हैं 
वहीं, आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल को टिहरी गढ़वाल जनपद के डीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है. नितिका खंडेलवाल साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सरकार ने उन्हें अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक-USAC तथा प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया है. 

यह भी पढ़ें : हरिद्वार DM, नगर आयुक्‍त, SDM समेत 12 अफसर सस्‍पेंड, उत्‍तराखंड में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ धामी का बड़ा एक्‍शन

यह भी पढ़ें :  उत्‍तराखंड में जमीन खरीद घोटाले पर बड़ा एक्‍शन, एक DM, SDM समेत 12 अफसर सस्‍पेंड

Read More
{}{}