आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में हिस्ट्रीशीटर ने एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अपने घर से बाजार में खोया बेचने गई थी और खोया बेचकर वापस लौट रही थी. जहां हिस्ट्रीशीटर ने महिला को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.महिला पड़ोस के घर में छिपने के लिए भागी तो पड़ोसी के घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने जाम किया रोड
वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को समझाने में जुटी है. हिस्ट्रीशीटर ने बुजुर्ग महिला की हत्या किस वजह से की इसका अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल हिस्ट्रीशीटर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी जल्द गिरफ्तारी का पुलिस दावा कर रही है.
मल्लावां क्षेत्र का मामला
हरदोई में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या करने का यह सनसनीखेज मामला कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में इसरापुर गांव का है. कोतवाली बिलग्राम के मक्कू पुरवा की रहने वाली 70 वर्षीय रामश्री आज सुबह खोया बेचने के लिए इसरापुर गांव की बाजार गई थी और खोया बेचकर वापस लौट रही थी. जहां इसरापुर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर पंचम ने महिला की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.
दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत
बताया जा रहा है कि पंचम ने अवैध तमंचे से बुजुर्ग महिला रामश्री पर फायरिंग की. महिला छिपने के लिए पड़ोस के घर में भागी जहां पंचम ने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
पैरोल पर छूटा था आरोपी
बुजुर्ग महिला रामश्री की हत्या हिस्ट्रीशीटर पंचम ने किस वजह से की इसका पता अभी नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि पंचम हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. सन 1999 में उसने गांव के ही एक रामपाल नाम के शख्स की गोली मारकर और फरसे से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी और कुछ दिन पहले ही वह पैरोल पर छूट कर वापस आया था.
दूसरे से बात करती है..कुल्हाड़ी उठाई और धड़ से अलग कर दिया पत्नी का सिर, इस खुन्नस में की हत्या